आत्महत्या के लिए विवश करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

झज्जर पुलिस एक टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए गांव बाढ़सा निवासी एक विधवा महिला की मौत के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। विधवा महिला की मौत के मामले में ततपरता से कारवाही करते हुऐ वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । अपराध की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करने के संबंध में एसएसपी श्री अशोक कुमार आईपीएस द्वारा किए गए कड़े दिशा निर्देशानुसार व डीएसपी बादली अशोक कुमार के मार्गदर्शन में मुस्तैदी से कारवाई करके उपरोक्त मामले के आरोपी को गांव बाढ़सा के एरिया से काबू किया गया । 
             मामले की जानकारी देते हुए थाना बादली के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी बाढ़सा ऐम्स महिला सहायक उपनिरीक्षक किरण ने बताया कि मुकेश निवासी गांव मंडोरा जिला सोनीपत की शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए बीती एक अगस्त को थाना बादली में दोषियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। 
               उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रवर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार आईपीएस द्वारा मामले की गंभीरता से छानबीन करने तथा दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशानिर्देश किए गए थे । एसएसपी के दिशा निर्देशानुसार व डीएसपी बादली के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए मामले के एक आरोपी मृतका के ससुर ज्ञान सिंह उर्फ ज्ञानी निवासी गांव बाढ़सा जिला झज्जर को काबू किया गया । पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।